1 / 6

Why do guys feel weak after sex in hindi, सेक्स के बाद पुरुषों को थकान क

सेक्स से आनंद प्राप्ति होती है - ये बात सभी जानते है । साथ में थकान महसूस होना और नींद आना भी अत्यंत कॉमन है। इसके अनेक कारण होते है - मुख्य रूप से फ़ोरप्ले के समय पहले ही उत्तेजित होने से दिल की धड़कन अधिक होती है और योनि प्रवेश के बाद के 2-5 मिनट का समय सरपट भागने जैसा होता है।<br><br>यदि आप अभ्यसत न होने पर कभी तेज़ी से भागे तो आपको थकान होगी ही। सेक्स भी एक 100-200 मीटर की दौड़ की तरह है , इसलिए थकान होना एक सामान्य बात है। सेक्स के समय अनेक हॉर्मोन भी बनते है जिस से रिलैक्स महसूस होता है ।<br><br>थका हुआ शरीर यदि रिलैक्स होगा तो नींद आना एक सामान्य बात है।<br><br>कुछ लोग सेक्स को नींद की दवा के रूप में इस्तेमाल करते है- ये ग़लत है क्योंकि ऐसे आप सेक्स का आनंद प्राप्त करने की बजाए एक कार्य करने लगते हो।<br><br>कई पुरुष सेक्स से पहले ही ये सोच कर काफ़ी तनाव ग्रस्त हो जाते है कि क्या वो अपनी पार्ट्नर को संतुष्ट कर पाएँगे ? एक तनाव ग्रस्त इंसान यदि दौड़ लगाएगा तो चाहे शीघ्र पतन हो जाए, थकना तो लाज़मी है। ये थकान आम तौर पर कुछ समय में ठीक हो जाती है , परंतु कई बार ये काफ़ी समय यानी 1-2 दिन से लेकर 5-6 दिन तक रहती है।<br><br>ऐसे में फलूँ जैसे लक्षण जैसे बुखार की हरारत महसूस होना( मैंने दो मामले ऐसे देखे है जहाँ मरीज़ ने सेक्स के बाद 101 डिग्री फ़र्नहाइट बुखार होने का दावा किया जो कुछ खाने से या आराम करने से ठीक होता था । उसे या उसके पार्ट्नर को कोई इन्फ़ेक्शन नहीं था ।इस कारण वह सेक्स करने से डरने लगा और वैवाहिक संबंधो में दरार आने लगी) ऐसे लोगों को अन्य लक्षण जैसे सिर दर्द , उदासी या घबराहट भी होसकती है। इसे पोस्ट ओरगस्मिक सिंड्रोम कहते है ।<br><br>पहले बताई गई थकावट सामान्य बात है जबकि पोस्ट ओरगस्मिक सिंड्रोम एक समस्या है।<br><br>Best Sexologist in Jaipur top sexologist in India <br><br>

Download Presentation

Why do guys feel weak after sex in hindi, सेक्स के बाद पुरुषों को थकान क

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. Why do guys feel weak after sex in hindi, सेक्स के बाद पुरुषों को थकान क्यों होती है? Best Sexology Hospital in Jaipur - Vivan Hospital for Sexual Health is Multi-Speciality Hospital in Jaipur. Book Doctor's Appointment Online. Vivan Hospital is a Best Sexology, guptrog Hospital in Jaipur

  2. Why do guys feel weak after sex in hindi, सेक्स के बाद पुरुषों को थकान क्यों होती है?

  3. सेक्स से आनंद प्राप्ति होती है - ये बात सभी जानते है । साथ में थकान महसूस होना और नींद आना भी अत्यंत कॉमन है। इसके अनेक कारण होते है - मुख्य रूप से फ़ोरप्ले के समय पहले ही उत्तेजित होने से दिल की धड़कन अधिक होती है और योनि प्रवेश के बाद के 2-5 मिनट का समय सरपट भागने जैसा होता है। यदि आप अभ्यसत न होने पर कभी तेज़ी से भागे तो आपको थकान होगी ही। सेक्स भी एक 100-200 मीटर की दौड़ की तरह है , इसलिए थकान होना एक सामान्य बात है। सेक्स के समय अनेक हॉर्मोन भी बनते है जिस से रिलैक्स महसूस होता है । थका हुआ शरीर यदि रिलैक्स होगा तो नींद आना एक सामान्य बात है।

  4. कुछ लोग सेक्स को नींद की दवा के रूप में इस्तेमाल करते है- ये ग़लत है क्योंकि ऐसे आप सेक्स का आनंद प्राप्त करने की बजाए एक कार्य करने लगते हो। कई पुरुष सेक्स से पहले ही ये सोच कर काफ़ी तनाव ग्रस्त हो जाते है कि क्या वो अपनी पार्ट्नर को संतुष्ट कर पाएँगे ? एक तनाव ग्रस्त इंसान यदि दौड़ लगाएगा तो चाहे शीघ्र पतन हो जाए, थकना तो लाज़मी है। ये थकान आम तौर पर कुछ समय में ठीक हो जाती है , परंतु कई बार ये काफ़ी समय यानी 1-2 दिन से लेकर 5-6 दिन तक रहती है। ऐसे में फलूँ जैसे लक्षण जैसे बुखार की हरारत महसूस होना( मैंने दो मामले ऐसे देखे है जहाँ मरीज़ ने सेक्स के बाद 101 डिग्री फ़र्नहाइट बुखार होने का दावा किया जो कुछ खाने से या आराम करने से ठीक होता था । उसे या उसके पार्ट्नर को कोई इन्फ़ेक्शन नहीं था ।इस कारण वह सेक्स करने से डरने लगा और वैवाहिक संबंधो में दरार आने लगी) ऐसे लोगों को अन्य लक्षण जैसे सिर दर्द , उदासी या घबराहट भी होसकती है। इसे पोस्ट ओरगस्मिक सिंड्रोम कहते है । पहले बताई गई थकावट सामान्य बात है जबकि पोस्ट ओरगस्मिक सिंड्रोम एक समस्या है।

  5. यह एक अत्याधुनिक हॉस्पिटल हे जो सेक्शूअल हेल्थ को समर्पित हे। यह हॉस्पिटल ISO 9001-2008 से प्रमाणित हे और जयपुर के बिलकुल मध्य में स्थित हे। 3 मंज़िला इस भवन में एक कॉन्फ़्रेन्स हॉल, सर्जरी के लिए एक पूरा फ़्लोर जिसमें modular OT हे, सेमी प्राइवट और प्राइवट कमरे हे, अत्यंत सौम्य और शांत वातावरण वाला वेटिंग , पार्किंग , इलेक्ट्रिसिटी बैकउप, रक्त जाँच के लिए लैब , और सेक्स प्रॉब्लम की जाँच और उपचार के सभी साधन उपलब्ध हे।

  6. ADDRESS 10, Queens Road, Rathore Nagar,Vaishali Nagar, Jaipur 302021 EMAIL: hospitalvivan@gmail.com Website - http://vivanhospital.com/ PHONE NO. +91-141-2356122, 9166 300 200

More Related