1 / 13

Jai Shri Radhe Maa

'Maa Jagadamba Jagran'/n'Shri Radhe Maa' birthday to be celebrated in Mumbai on 3rd March 2012/nA grand Jagran of Maa Jagadamba is being organized by devotees of Mamtamai Shri Radhe Maa, a Hindu spiritual luminary based in Mumbai. Jagran has been organised as an act of gratitude to Shri Durga for the miracles she works out in the lives of her devotees. The event is therefore open to all for free./nBeing held on the day of Mamtamai Shri Radhe Maa's birthday (3rd March), the Jagran, which is in its ninth year, is like the extremely auspicious Ashwamedha Yagnya, which attracts peace, progress and abundance to the lives of all who attend./nPopular Singers Shardool Sikander, Vinod Agarwal, Lakhvinder Singh Lakha, Ram Sankar, Vinod Rathod, Arvinder Singh, Sanjeev Kohli and Bhojpuri superstar Manoj Tiwari will perform bhajans, bhets and geets through the night to glorify Mother Jagadamba./nFollowing Shri Radhe Maa’s darshan, all devotees will be treated to a sumptuous langar/prasad blessed by Shri Maa. Jagran Details Venue: Film City ground, Goregaon (East) Date: 3rd March 2012 Time: 10 PM onwards/nFor more details about this event, devotees can contact Mr. Sanjeev Gupta on 9820082849.

Download Presentation

Jai Shri Radhe Maa

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. जय माता दी,                  जैसा की आप सभी भक्तों को सूचित किया जा चूका है की ममतामयी श्री राधे माँ जी का जन्मोत्सव ३ मार्च २०१२ को महामाई के विराट जागरण के रूप में मनाया जा रहा है और जिसका आयोजन फिल्मसिटी,गोरेगांव (ईस्ट) मुंबई में रात नौ बजे हो रहा है ,इस भव्य और विशाल जागरण में प्रवेश पाने के लिए निशुल्क पासेस बांटे जा रहे हैं जो की आप भक्तजन राधे माँ भवन, बोरीवली (वेस्ट) , मुंबई से पा सकते हैं, माँ शेरावाली और करुणामयी ‘श्री राधे माँ जी’ के भक्तों में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ चुकी है क्यूंकि,  १ फरवरी को पहले ही दिन भारी मात्रा में  हजारों की संख्या में भक्तों ने ये निशुल्क पास ग्रहण कर लिए हैं,इस भव्य और दिव्य आयोजन में देश विदेश से भक्जन देवी माँ जी की सेवा और दर्शन पाने के लिए पधारते हैं अतः सबकुछ सुनियोजित ढंग से चले और सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए इन पासेस का वितरण किया जाता है ,अधिक जानकारी के लिए आप टल्ली बाबा जी से  +919820969020 पर संपर्क कर सकते हैं   जय माता दी |

  2. Jagran aur uska mahatva जागरण और उसका महत्त्व प्राचीन काल में तो ऋषियों ,मुनियों और कई भक्तों ने हजारों वर्ष तपस्या करने के बाद ही प्रभु के दिव्य-दुर्लभ दर्शन पाए परन्तु हम कलयुग में जन्मे लोगों का कल्याण करने के लिए प्रभु ने दो सहज और सरल मार्ग बताये है ,जी हाँ मात्र दो,पहला नाम स्मरण और दूसरा कीर्तन-भजन, दोनों ही जल और पवन के सामान हैं  नामस्मरण यदि जल है तो कीर्तन-भजन पवन ,स्वयं के पूरक भी और भक्ति के भी I शायद इसलिए ही शास्त्रों में जागरण की प्रथा को महत्त्व दिया गया है ,जागरण यानि रात भर जाग कर,अपनी नींद त्याग कर प्रभु का भजन कीर्तन करना और अपनी मनोकामनाएं सिद्ध करना है I

  3. वेदों,पुराणों और उपनिषदों में जो कहा गया है उन सत्मार्गों का अनुसरण करते हुए करुणामयी ‘श्री राधे माँ जी’के मुखारविंद के वचन हैं की जितना ‘माँ शेरावाली’का नाम और कीर्तन गाया जाए उतना ही ज्यादा मानव जाती का कल्याण होगा, इस ही हितार्थ पिछले नौ वर्षों से लगातार मुंबई में ‘माँ जगदम्बे’के विराट जागरण का आयोजन किया जाता है | यह भव्य और दिव्य आयोजन विशेषतः ‘ममतामयी श्री राधे माँ जी’ के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है ,जिसमे विश्व भर से कृपालु ‘श्री राधे माँ जी’ के भक्त पधार कर अपनी अपनी यथाशक्ति सेवा करते हैं और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं|

  4. देश के कई सुप्रसिद्ध भजन गायक पधार कर सारी रात महामाई का सुन्दर गुणगान करते हैं और ‘देवी माँजी’ से कृपा पाते है I  मूलतः ‘करुणामयी श्री राधे माँ जी’मुकेरियां (पंजाब) से हैं पर पिछले नौ वर्षों से मुंबई के एक प्रतिष्ठित परिवार जो की एम् एम् मिठाईवाला के नाम से जाना  जाता है के निवास्थान को अपना धाम बना चुकी हैं इस परिवार का हर सदस्य देवी माँ जी के चरणों से जुड़ा हुआ है और हर पल हर क्षण उनकी सेवा में तत्पर रहता हैI  ३ मार्च को जागरण के लिए एक विशाल मंच सजाया जाता है जिस पर माँ भगवती के संग एनी कई देवी देवताओं की बड़ी बड़ी मूर्तियाँ विराजमान की जातीं हैं और उनका मनभावन श्रृंगार किया जाता है ,विधि विधान के साथ पूजा अर्चना होती है, हर साल तीर्थ स्थान 'श्री चिन्तपुर्णी'  से पावन ज्योत लायी जाती है और जागरण में उस ज्योत ही ज्योति प्रज्वलित की जाती है I देश विदेश से आई हुई सांगत के लिए रहने आदी के बेहेतरीन इंतजामात किये जाते हैं ,जो की सारे सेवादार आपस में ही ज़िम्मेदारी लेकर माँ की सेवा के रूप में सम्पूर्ण करते हैं I 

  5. सुचारू ढंग से आयोजन,सिक्युरिटी आदि को ध्यान में रखते हुए इस जागरण के प्रवेश के लिए विशेष निशुल्क पासेस दिए जाते हैं ,जो की राधे माँ भवन , बोरीवली (वेस्ट ) से प्राप्त किये जा सकते हैं I  यहाँ आये हुए भक्तों के लिए लंगर,महाप्रसाद का भी सुनियोजित इंतजाम होता है I इन सब मुख्य कार्यों की ज़िम्मेदारी देवी माँ जी ने अपने अनन्य भक्त आदरणीय टल्ली बाबा जी को सौंपी है ,मंदिर में प्रवेश करते वक्त जो घंटी होती है पंजाब में उसे टल्ली कहा जाता है,यानि ममतामयी श्री राधे माँ जी ने कितनी प्रमुख उपाधि दी है टल्ली  बाबा जी को, जागरण के निशुल्क पासेस,कृपालु श्री राधे माँ जी या उनसे जुडी किसी भी  जानकारी के लिए आप टल्ली बाबा जी से संपर्क कर सकते है +919820969020 पर I ३ मार्च को महामाई का विराट जागरण ,रात नौ बजे से फिल्मसिटी,गोरेगांव (ईस्ट) में आयोजित किया जा रहा है ,माँ जगदम्बे की पावन ज्योत और देवी माँ जी के दिव्य दुर्लभ दर्शनों के लिए आप सभी भक्तजन सहपरिवार आमंत्रित हैं जय माता दी |

  6. For more details Contact ShriRadheMaaBhavan,Sodawala Lane, Borivali (West),Mumbai - 400 092Sevadar - Talli Baba - +91 98209 69020Sevadar - Sanjeev Gupta - +91 98200 82849

More Related