40 likes | 52 Views
In this article, we will know which subject should be taken to become an IPS and which book should be read to become an IPS. So let's go ahead and know that ips banne ke liye konsa subject lena chahiye and how to prepare for it. All the students who are dreaming of becoming an IPS should start preparation from the 11th, because this exam is very difficult and you will have to work hard to succeed in it.<br>
E N D
आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इस लेख में हम जानेंगे की आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए और आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की ips banne ke liye konsa subject lena chahiye और इसके लिए कैसे तयारी करें।आईपीएस बनने का सपना देखने वाले सभी विद्यार्थियों को 11 वीं से ही तयारी शुरू कर देनी चाहिए क्यूंकि ये परीक्षा बहुत कठिन है और इसमें सफल होने के लिए आपको कठिन मेहनत करनी होगी।
IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye तो दोस्तों यहाँ हम आपको बता दें की आईपीएस बनने के लिए कोई ख़ास विषय नहीं है। आप किसी भी विषय से पढाई कर सकते हैं। भारत / नेपाल / भूटान के स्नातक उम्मीदवार जिनकी उम्र 21-30 साल के बीच हैं वो IPS एग्जाम में बैठ सकते हैं. एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 साल की अतिरिक्त छूट दी जाती है।
Ips Banne Ke Liye Kitni Height Chahiye लम्बाई : अगर आप पुरुष हैं तो आपकी लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए. SC/OBC उम्मीदवार के लिए ये 160 सेंटीमीटर हैं. महिला उम्मीदवारों के लिए लम्बाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. SC/OBC कोटा के अंदर महिलाओं की लम्बाई 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।चेस्ट : अगर आप पुरुष हैं तो काम से ८४ सेंटीमीटर और अगर आप महिला हैं तो कम से कम ७९ सेंटीमीटर।आँखों का विजन : स्वस्थ आंखों का विज़न ६/६ या ६/९ के बीच होना चाहिए और कमजोर आंखों का विज़न ६/१२ और ६/९ के बीच होना चाहिएपरीक्षा : आईपीएस की नियुक्ति के लिए उपस्क द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है. इस एग्जाम में दो चरण होते हैं: प्रिलिमनेरी एग्जाम (प्रिलिम्स) तथा मेन एग्जाम.
For More Information Click Here https://ajanabha.com/hindi/ips-banne-ke-liye-konsa-subject-lena-chahiye/