60 likes | 66 Views
99 pandit ji Website is one of the best service provider in delhi NCR we Provides Best Pandit in Delhi For All Types of Puja
E N D
ॐ अपवित्र: पवित्रो सर्वावस्थां गतोपिवा य: स्मरेत पुण्डरीकाक्ष स: वाह्यभ्यतरे: शुचि: चंद्रमा मनसो जात: तच्चक्षो: सूर्यअजायत श्रोताद्वायुप्राणश्च मुखादार्गिनजायत.
बसंतपचंमी वसंत पंचमी का त्यौहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. यह दिन माँ सरस्वती को समर्पित है. इस दिन माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल यह 26 जनवरीको मनाया जाएगा. वसंत पंचमी के दिन को श्री पञ्चमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. माँ सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान, और शिल्प-कला की देवी माना जाता है. यह दिन विद्या आरम्भ या अक्षर अभ्यास्यम के लिये काफी शुभ माना जाता है. इसलिए आज के दिन माता-पिता अपने बच्चे को माता सरस्वती के आशीर्वाद के साथ विद्या आरम्भ कराते हैं. यह त्यौहार हिन्दू कैलेंडर में पञ्चमी तिथि को मनाया जाता है. ऐसा बताया जाता है कि जिस दिन पञ्चमी तिथि सूर्योदय और दोपहर के बीच में व्याप्त रहती है उस दिन को सरस्वती पूजा के लिये उपयुक्त माना जाता है.