230 likes | 540 Views
पाठ प्रवेश. अंग्रेज़ इस देश में व्यापारी के भेष में आए थे। शुरु में व्यापार ही करते रहे , लेकिन उनके इरादे केवल व्यापार करने के नहीं थे। धीरे-धीरे उनकी ईस्ट इंडिया कंपनी ने रियासतों पर कब्ज़ा जमाना शुरु कर दिया। उनकी नीयत उजागर होते ही अंग्रेज़ों को हिंदुस्तान से खदेड़ने के प्रयास भी शुरु हो गए। .
E N D
पाठ प्रवेश अंग्रेज़ इस देश में व्यापारी के भेष में आए थे। शुरु में व्यापार ही करते रहे , लेकिन उनके इरादे केवल व्यापार करने के नहीं थे। धीरे-धीरे उनकी ईस्ट इंडिया कंपनी ने रियासतों पर कब्ज़ा जमाना शुरु कर दिया। उनकी नीयत उजागर होते ही अंग्रेज़ों को हिंदुस्तान से खदेड़ने के प्रयास भी शुरु हो गए।
प्रस्तुत पाठ में एक ऐसे ही जाँबाज़ के कारनामों का वर्णन है जिसका एकमात्र लक्ष्य था- अंग्रेज़ों को इस देश से बाहर करना। कंपनी के हुक्मरानों की नींद हराम कर देने वाला यह दिलेर इतना निड़र था कि शेर की माँद में पहुँचकर उससे दो-दो हाथ करने की मानिंद कंपनी के बटालियन के खेमे में ही नहीं आ पहुँचा , बल्कि उनके कर्नल पर ऐसा रौब गालिब किया कि मुँह से भी वे शब्द निकले जो किसी शत्रु या अपराधी के लिए तो कभी नहीं बोले जा सकते थे।
कारतूस (एकांकी) हबीब तनवीर (एकांकीकार)
कारतूस पात्र – कर्नल , लेफ़्टीनेंट , सिपाही , सवार अवधि – ५ मिनट ज़माना – सन १७९९ समय – रात्रि का स्थान – गोरखपुर के जंगल में कर्नल कालिंज के खेमे का अंदरूनी हिस्सा। ( दो अंग्रेज़ बैठे बातें कर रहे हैं , कर्नल कालिंज और एक लेफ़्टीनेंट खेमे के बाहर हैं , चाँदनी छिटकी हुई है , अंदर लैम्प जल रहा है।)
During the 139 years of Awadh reign following rulers ruled: Nawab Wazirs of Awadh 4. Nawab Asaf-ud-daula 1188-1212 AH / 1775-1797 AD 5. Nawab Wazir Ali Khan 1212-1212 AH / 1797-1798 AD 6. Nawab Sadat Ali Khan 1212-1229 AH / 1798-1814 AD
NAWAB ASAF-UD-DAULA (1188-1212 AH / 1775-1797 AD) Mirza Yahiya Khan S/o Shuja-ud-daula Capital : Lucknow After the death of Shuja-ud-daula, Asaf-ud-daula was made Nawab of Awadh on Mar 4, 1775 AD. Pressures were increasing on Awadh in the name of different "Universal Peace", "Firm Friendship" and "Perfect Union" treaties. Benaras, Jaunpur and Ghazipur districts were taken out from Awadh.
Monthly burden for British was increased from Rs. 2,10,000 to 2,60,000. A temporary brigade was formed by the Company whose expenditure also came on the shoulders of Awadh. Nawab was compelled to appoint British army officers in Awadh army. Above this Nawab was asked to improve the administration and peoples condition. Asaf-ud-daula had no option but to obey the orders, otherwise his brother Sadat Ali Khan (Whose character and ability was doubtful) would have been made Nawab in his place. But when the pay of the Nawab's servants and allowances of his family members were heavily in arears, he told his helplessness to Warren Hesting. He accepted this fact. When Govt. Revenue became nil, Warren Hesting along with Nawab's Wazir (Murtaza Ali Khan) looted Begum and their servants. Asaf-ud-daula was also demanding money in lakhs from his mother at Faizabad. In fifth loot he was accompanied by Mukhtar-ud-daula Murtaza Ali Khan and Resident John Bristo and looted worth 36 lakhs of cash and jewelry. Sixth and last loot was done in 1782 AD by Haider Beg and Resident Medilton under the guidance of Governor general. This shows that almost every officer in Awadh Sultanat have become opprtunist, became well wisher of the Company for their own benefit. Well wishers of Nawab were harassed and punished. Nawab has got no control over the officers and army. He died on Sep 21, 1797 AD. In his reign he transfered his capital from Faizabad to Lucknow and constructed big palaces, bazaars, gardens, Imambara, Roomi Gate, Residency and many others. Muslims and Hindus were equally placed at high ranks. Rupees 5 lakhs were spent every year on Holi festival in which he also use to prticipate.
NAWAB SADAT ALI KHAN (1212-1229 AH / 1798-1814 AD) S/o Shuja-ud-daula Capital : Lucknow
Company after the assurance from Sadat Ali Khan for acquiescence to the company and to carry out its orders, announced his accession on Jan 21, 1798 AD. He was to sign another treaty by which the annual amount to be paid to the Company was increased by 20 lakhs to 76 lakhs. Fort of Allahabad and Fatahgarh along with 12 lakhs were given to Company for putting him on the throne. Governor asked him to reduce the force of Awadh ( Which was 80,000 at the time of Asaf-ud-daula). His powers got reduced very much within three years of his reign. He became unable to pay the duesto the Company. On Nov 10, 1801 AD Company has taken half of the Awadh after his signature. Company got the area of Ruhelkhand, Farukhabad, Mainpuri, Itawa, Kanpur, Fatahgarh, Allahabad, Azamgarh, Basti and Gorakhpur, from where Awadh was getting an income of Rs. 3 crores. Sadat Ali Khan had changed his way of life, no hunting, wine and women. Now he was a responsible ruler. He by his able management and extra ordinary caliber brought again happiness in his reduced Awadh. He also encouraged poets, writers and artists. He died on Jul 11, 1814 AD.
NAWAB WAZIR ALI KHAN (1212-1212 AH / 1797-1798 AD) Adopted son of Asaf-ud-daula (Mother a servant of Haram) Capital : Lucknow After the death of Asaf-ud-daula Wazir Ali Khan came to power for four months only. He was the adopted son of Asaf-ud-daula, whose Mother was a servant of his "Harem" (Ladies Palace). Nobles of Royal coart and Bahu Begum signed a letter and sent to Governor general to remove Wazir Ali. But the people were in favor of Wazir Ali Khan as he was against the British.
कर्नल – जंगल की ज़िन्दगी बड़ी ख़तरनाक होती है। लेफ़्टीनेंट – हफ़्तों हो गए यहाँ खेमा डाले हुए। सिपाही भी तंग आ गए हैं। ये वज़ीर अली आदमी है या भूत,हाथ ही नहीं लगता। कर्नल – उसके अफ़साने सुनकर रॉबिन हुड की याद आ जाती है।अंग्रेज़ों के खिलाफ़ उसके दिल में किस कदर नफ़रत है। अपने पाँच महीने की हुकुमत में अवध को स्वतंत्र करने में वह लगभग कामयाब हो गया था। लेफ़्टीनेंट – कर्नल कालिंज ! ये सआदत अली कौन है?
कर्नल – आसिफ़उदौला का भाई है। उसका और वज़ीर अली का दुश्मन। नवाब आसिफ़उदौला के यहाँ लड़के की कोई उम्मीद नहीं थी। वज़ीर अली की पैदाइश को सआदत अली ने अपनी मौत समझा। लेफ़्टीनेंट – सआदत अली को अवध के तख़्त पर क्यों बिठाया? कर्नल – सआदत अली हमारा दोस्त है और बहुत ऐश पसंद आदमी है। इसलिए हमें अपनी आधी जायदाद दे दी और दस लाख रुपए नकद ।अब वह भी मज़े करता है और हम भी।
लेफ़्टीनेण्ट – सुना है ये वज़ीर अली अफ़गानिस्तान के बादशाह शहे-जमा को हिन्दुस्तान पर हमला करने की दावत दे रहा है। कर्नल – हमले की दावत सबसे पहले टीपू सुल्तान ने दी फिर वज़ीर अली ने और फिर शमसुदौला ने भी। लेफ़्टीनेंट – इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी के ख़िलाफ़ सारे हिन्दुस्तान में एक लहर दौड़ गई है। कर्नल – हाँ, अगर यह कामयाब हो गया तो लार्ड वेल्जली सब खो बैठेंगे। टीपू सुल्तान लेफ़्टीनेंट – वज़ीर अली की आज़ादी खतरनाक है, उसे किसी तरह गिरफ़्तार कर लेना चाहिए। कर्नल – बरसों से पूरी फ़ौज लिए उसके पीचे जंगलों में भटक रहे हैं, मगर वह हाथ नहीं आता। लेफ़्टीनेंट – सुना है वज़ीर अली जाती तौर से भी बहुत बहादुर आदमी है। कर्नल – बहादुर न होता तो यूँ कंपनी के वकील का कत्ल कर देता? लेफ़्टीनेंट – ये क़त्ल का क्या किस्सा हुआ था कर्नल?
कर्नल – वज़ीर अली को पद से हटाने के बाद उसे बनारस भेज दिया गया और तीन लाख रुपए सालाना वजीफ़ा तय कर दिया। कुछ महीने बाद गवर्नर जनरल ने उसे कलकत्ता बुलाया। वज़ीर अली ने बनारस के कंपनी वकील से शिकायत की कि उसे कलकत्ता क्यों बुलाया जा रहा है? वकील ने शिकायत की परवाह नहीं की उलटा उसे बुरा-भला सुना दिया। वज़ीर अली के दिल में यूँ भी अंग्रेज़ों के खिलाफ़ नफ़रत कूट-कूटकर भ्री हुई थी, उसने खंजर से वकील का काम तमाम कर दिया।
लेफ़्टीनेंट - और भाग गया? कर्नल – अपने ज़ानिसारों सहित आज़मगढ़ की तरफ़ भाग गया। आज़मगढ़ के शासक ने अपनी हिफ़ाजत में उन्हें घाघरा तक पहुँचा दिया। अब वे इन जंगलों में भटक रहे हैं। लेफ़्टीनेंट – मगर वज़ीर अली की स्कीम क्या है? कर्नल – नेपाल पहुँचकर अफ़गानी हमले का इंतज़ार करे, अपनी ताक़त बढ़ाए, सआदत अली को उसके पद से हटाकर खुद अवध पर कब्ज़ा करे और अंग्रेज़ों को हिंदुस्तान से निकाल दे। लेफ़्टीनेंट – मुमकिन है, नेपाल पहुँच गया हो ! कर्नल – हमें अच्छी तरह मालूम है कि वह इन्हीं जंगलों में है।
( एक सिपाही तेज़ी से दाखिल होता है) सिपाही – दूर से गर्द उठती दिखाई दे रही है। (सिपाही सलाम करके चला जाता है) कर्नल – क्या बात है? कर्नल – सिपाहियों से कह दो कि तैयार रहें। कर्नल –( खिड़की के पास आकर) हाँ, एक ही सवार है। ( सिपाही से) सिपाहियों से कहो इस पर नज़र रखें कि ये किस तरफ़ जा रहा है। लेफ़्टीनेंट – (खिड़्की से देखते हुए) गर्द तो ऐसी उड़ रही जैसे पूरा कफ़िला चला आ रहा हो मगर मुझे तो एक ही सवार नज़र आता है।
सवार – मुझे कर्नल से मिलना है। गोरा _ (चिल्लाकर) बहुत खूब। सवार – सी…. गोरा - (अंदर आकर) हुजूर ! सवार आपसे मिलना चाहता है। कर्नल – भेज दो। लेफ़्टीनेंट – वज़ीर अली का कोई आदमी होगा, हमसे मिलकर उसे गिरफ़्तार करवाना चाहता होगा। कर्नल – खामोश रहो। सवार – (अंदर आकर) तन्हाई ! तन्हाई ! कर्नल – साहब यहाँ कोई गैर आदमी नहीं है। आप राज़ेदिल कह दें। सवार – दीवार की भी कान होते हैं। तन्हाई ! तन्हाई ! (कर्नल के इशारे से लेफ़्टीनेण्ट –सिपाही बाहर जाते हैं)
सवार – आपने इस मुकाम पर खेमा क्यों डाला है? कर्नल – कंपनी का हुक्म है कि वज़ीर अली को गिरफ़्तार किया जाए। सवार – लेकिन इतनी बड़ी सेना क्यों? कर्नल – गिरफ़्तारी में मदद देने के लिए। सवार – वज़ीर अली की गिरफ़्तारी बहुत मुश्किल है साहब। कर्नल – क्यों? सवार – वह एक जाँबाज़ सिपाही है। कर्नल – मैंने भी यह सुन रखा है। आप क्या चाहते हैं? सवार – चंद कारतूस। कर्नल – किसलिए? सवार – वज़ीर अली को गिरफ़्तार करने के लिए। कर्नल – ये लो दस करतूस। सवार – (मुस्कराते हुए) शुक्रिया। कर्नल – आपका नाम? सवार – वज़ीर अली। आपने मुझे दस करतूस दिए, इसलिए आपकी जान बख्शी करता हूँ।
(सवार(वज़ीर अली) चला जाता है। टापों का शोर सुनाई देता है। कर्नल एक सन्नाटे में है। हक्का-बक्का खड़ा है कि लेफ़्टीनेंट अंदर आता है।) लेफ़्टीनेंट – कौन था? कर्नल – (दबी जबान से अपने आप से कहता है) एक जाँबाज़ सिपाही।
गृह कार्य • पुस्तकालय से रॉबिन हुड के साहसिक कारनामों के बारे में जानकारी हासिल कीजिए। • वृदावनलाल वर्मा की कहानी ‘ इब्राहिम गार्दी ’ पढ़िए और कक्षा में सुनाइए। • एकांकी और नाटक में क्या अंतर है? कुछ नाटकों और एकांकियों की सूची तैयार कीजिए।
प्रस्तुति – सीमांचल गौड़ स्नात्तकोत्तर शिक्षक ज.न.वि. , बाघमारा धन्यवाद!