E N D
कवि- मंगलेश डबराल • मंगलेश डबराल का जन्म 1948 ई. में टिहरी गढ़वाल के काफलपानी गॉँव में हुआ तथा शिक्षा देहरादून में ग्रहण की। 1983 में जनसत्ता अखबार में साहित्य-संपादक का पद संभाला। आजकल वे नेशनल बुक ट्रस्ट से जुड़े हैं। ‘संगतकार’ कविता में कवि ने मुख्य गायक का साथ देने वाले संगतकार (कलाकार) के महत्त्व को रेखांकित किया है।
कथ्य का विश्लेषण • प्रस्तुत कविता में कवि ने मुख्य गायक (कलाकार) का साथ देने वाले संगतकार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि समाज और इतिहास में ऐसे अनेक प्रसंगों को देखा जा सकता है कि जहाँ मुख्य कलाकार (वादक, गायक, अभिनेता आदि) की सफलता में इन्होंने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। कविता, पाठक में यह संवेदनशीलता विकसित करती है कि कला के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति का अपना-अपना महत्त्व है और उनका सामने न आना उनकी कमजोरी नहीं मानवीयता है।
शब्द संपदा • संगतकार- मुख्य गायक के साथ गायन करने वाला या कोई अन्य वाद्य बजाने वाला सहायक कलाकार • तान- संगीत में स्वर का विस्तार • नौसिखिया- जिसने अभी सीखना प्रारंभ किया हो • अंतरा- स्थायी या टेक को छोड़कर गीत का चरण
शिक्षण बिंदु/कविता का उद्देश्य • कला एवं संगीत के क्षेत्र में सहायककलाकारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका कोउभारना। • संगतकार से तात्पर्य व अर्थ बताना। • गायक (संगतकार) के गुणों कीव्याख्या करना | • संगतकार की विशेषता बताना। • संगतकार का प्रेरक रूप में उभरना। • कविता का मूल स्वर- नर हो न निराशकरो मन को
काव्य सौंदर्य शिल्प–भाषा- साहित्यिक खड़ी बोली का प्रयोग, उर्दू शब्दावली के साथ तद्भव एवं तत्सम शब्दों का प्रयोग। भाषा में प्रवाह, गति, सहजता व सरलता अलंकार प्रयोगः- उपमा अलंकार-चट्टान जैसा................................., राख जैसा .................................... पुनरुक्ति प्रकाश -कभी-कभी .................................... भाव – संगतकार की मानवीयता को उभारा गया है कि वह असफल नहीं है। मुख्य कलाकार को सफलता दिलाने में ही उसकी मानवीयता है।
समभाव • फिल्मों में स्टंट कलाकारों की भूमिका की ओर ध्यानाकर्षण।
पुनरावृत्ति • संगतकार के माध्यम से कवि किस प्रकार के व्यक्तियों की ओर संकेत करना चाह रहा है? • संगतकार किन-किन रूपों में मुख्य गायक गायिकाओं की मदद करते हैं? • सफलता के चरम शिखर पर पहुँचने के दौरान यदि व्यक्ति लड़खड़ाता है, तब उसे सहयोगी किस प्रकार संभालते हैं?