0 likes | 14 Views
Jaro Education u0928u0947 u0906u0908u092au0940u0913 u0915u0947 u092eu0948u0928u0947u091cu092eu0947u0902u091f u0915u0947 u0932u093fu090f u0928u0941u0935u093eu092eu093e u0935u0947u0932u094du0925, u092eu094bu0924u0940u0932u093eu0932 u0913u0938u0935u093eu0932 u092bu093eu0907u0928u0947u0902u0936u093fu092fu0932 u0938u0930u094du0935u093fu0938u0947u091c u0914u0930 u0938u093fu0938u094du091fu092eu0948u091fu093fu0915u094du0938 u0915u094b u0905u092au0949u0907u0902u091f u0915u093fu092fu093e u0939u0948u0964<br>
E N D
Upcoming IPO: ये ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइडर कंपनी ला सकती है आईपीओ, 600 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना Jaro Education IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर। ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइडर जारो एजुकेशन (Jaro Education) अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
मार्च में जमा कर सकती है आईपीओ के दस्तावेज खबरों के अनुसार, जारो एजुकेशन अगले महीने यानी मार्च में अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज जमा कर सकती है। कंपनी इस ऑफर के जरिए 330 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर सकती है। इसके अलावा, कंपनी के फाउंडर संजय सालुंखे 270 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS)जारी कर सकते हैं।
जानें कंपनी के बारे में Jaro Education की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह मुंबई स्थित एक कंपनी है, जो IIM, IIT जैसे संस्थानों और टॉप यूनिवर्सिटीज के साथ कोलैबोरेट करती है। कंपनी की हिस्सेदारी की बात करें तो संजय सालुंखे की कंपनी में लगभग 95 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और बाकी की हिस्सेदारी कर्मचारियों के पास है।
कहां करेगी पैसों का इस्तेमाल? आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नए कोर्स की मार्केटिंग करेगी। इसके अलावा, एक प्रीमियम मॉडल एड करेगी और अन्य ऑपरेशनल खर्चों को पूरा करने के लिए रुपयों का इस्तेमाल करेगी। Source:- https://hindi.business-standard.com/markets/ipo/upcoming-ipo-this-online-course-provider-company-can-bring-ipo-plans-to-raise-rs-600-crore-id-345081