40 likes | 48 Views
<br>Last Khabar par padhe taaja samachar desh aur videsh ki aur jaane Khel, Rajniti, Bollywood, Vyapar, live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment ki khabare.<br><br>Visit us: https://lastkhabar.com/<br>
E N D
Last Khabar KhabarEkSachHai
Kick 2 में साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान के रोल को लेकर किया बड़ा खुलासाबॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला अपनी सपुरहिट फिल्म किक का सीक्वल बना रहे हैं। चर्चा हो रही थी कि सलमान खान फिल्म किक 2 में डबल रोल में नजर आयेंगे लेकिन साजिद नाडियाडवाला ने इसका खंडन किया है।साजिद नेकहा है कि वह इस बारे में और अधिक डिटेल्स नहीं दे पायेंगे और न ही वह अभी कुछ भी राज खोलना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि दर्शकों को फिल्म में इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा।
साजिद का कहना है कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि अगर वह सलमान को लेकर फिल्म बना रहे हैं तो सब कुछ ऐसा हो जो कि उनके फैन्स की पसंद आए।साजिद ने बताया कि सलमान को जब फिल्म के सीक्वल की जानकारी मिली थी तो उन्होंने इस बारे में तुरंत हां कर दिया क्योंकि सलमान के साथ साजिद का अच्छा इक्वेशन है। मगर स्क्रिप्ट उन्होंने दो महीने बाद सुनी थी। सलमान की किक 2 अगले साल यानी 2019 में क्रिसमस के मौके पर आयेगी।
Visit us: http://lastkhabar.com/in-the-kick-2-sajid-nadiadwala-made-a-big-disclosure-about-the-role-of-salman-khan/For more info: LatestNewsinHindiBreakingNewsinHindiHindinewscricketnewsinhindibollywoodnewsinhindisportsnewsinhindi