40 likes | 57 Views
Get all latest news updates on Lok Sabha Elections 2019. Live Political News in Hindi, Breaking News in Hindi, Exclusive Election Videos, Opinion or Exit Polls, Surveys, Election Dates, State wise Results in Hindi & more for Lok Sabha election 2019.
E N D
AAP के साथ गठबंधन की अनिश्चितताओं के बीच शीला दीक्षित से मिले अहमद पटेल यी दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बनी असमंजस की नस्थिति के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित से मुलाकात की। https://www.loksabhachunav.com
सूत्रों के मुताबिक यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली। माना जा रहा है कि इस बैठक में आप के साथ गठबंधन के साथ संभावित उम्मीदवारों पर भी बातचीत हुई। दिल्ली में गठबंधन को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही हैं, हालांकि दोनों पार्टियां अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हैं। https://www.loksabhachunav.com
इसे भी पढ़ें: पूर्ण राज्य के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं अरविंद केजरीवाल: दिल्ली कांग्रेस एक तरफ गठबंधन को लेकर कांग्रेस की दिल्ली इकाई में दो राय है तो दूसरी तरफ आप की ओर से हरियाणा में सीटें मांगी जा रही है। सूत्रों का कहना है https://www.loksabhachunav.com
कि हाल के समय में दोनों पार्टियों के बीच हुई बातचीत के दौरान आप ने दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन करने और इसमें जननायक जनता पार्टी को शामिल करने की मांग रखी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने हाल ही में कहा कि पार्टी सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के पक्ष में है, लेकिन हरियाणा या किसी अन्य राज्य में तालमेल के पक्ष में नहीं है। https://www.loksabhachunav.com