20 likes | 172 Views
संदेश प्रिय अध्यापकगण और प्यारे बच्चों
E N D
संदेश प्रिय अध्यापकगण और प्यारे बच्चों भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पावन जयंती के स्मरण में 5 सितंबर, 2014 को गुरुओं के सम्मान में आयोजित ‘ शिक्षक दिवस ’ की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए मैं इस केंद्रीय विद्यालय संगठन में अपने जीवन काल के अनुभव को आप तक पहुंचाना चाहती हूँ कि कर्मठ शिक्षकों की अद्वितीय अदभूत शिक्षण क्षमता और प्रतिभावान शिष्यों की कड़ी मेहनत और लगन से यह शिक्षण संस्थान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों- रक्षा, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, तकनीकी आदि में अतुल्य अग्रणी ख्याति बनाए हुए है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी गुरुजन इस स्थिति को बनाए रखने में अपने दायित्व को अंत:करण से समर्पित और प्रतिबद्धता के साथ निभाते हुए राष्ट्र की सम्पदा- “बच्चों” में उच्च नैतिक मूल्यों का विकास करेंगे और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाएँगे। शुभकामनायें ह॰ (आर॰ कलावती) उपायुक्त