100 likes | 142 Views
यह साल पुरी तरह से तुला राशि वालो के लिये बिजनेस व जॉब के अनुरुप रहेगा। जॉब में प्रमोशन हो सकता है। पढाई में मन लगेगा। परिक्षा अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण हो गये। नये अवसर प्राप्त हो गयें। विदेश जा कर पढाई करने के योग भी बन रहे है।
E N D
तुला राशिफल 2017 शुभ रंग – • इस सालकर्कराशि वालो के लिए हरा व क्रीमी रंग काफी लकी रहेगा।
तुला राशिफल 2017 बिजनेस व जॉब- • यह साल पुरी तरह से तुला राशि वालो के लिये बिजनेस व जॉब के अनुरुप रहेगा। • जॉब में प्रमोशन हो सकता है। • बॉस के साथ अच्छे संबंध स्थापित हो गए।
तुला राशिफल 2017 शिक्षा • पढाई में मन लगेगा। • परिक्षा अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण हो गये। • नये अवसर प्राप्त हो गयें। विदेश जा कर पढाई करने के योग भी बन रहे है।
तुला राशिफल 2017 पारिवारिक जीवन – • परिवार में बच्चों व बुर्जुगो की सेहत का खास ख्याल रखें क्योकि परिवारजन के किसी सदस्य की तबीयत खराब होने की संभावना है। • धन का व्यर्थ उपयोग होने की संभावना है।
तुला राशिफल 2017 हेल्थ • इस साल आप को शारीरिक थकान, दर्द व कमजोरी का सामना करना पडेगा। • अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। • काम का बोझ ज्यादा न ले। मानसिक तनाव से भी जितना हो सके दूर रहें। –
तुला राशिफल 2017 लव लाइफ – • प्रेम संबंध में थोडे उतार चढाव आ सकते है। • संबंधो में गलतफहमियों होने के कारण रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है। • समय की कमी भी रिश्तो को बिगड सकती है। –
तुला राशिफल 2017 उपाये – • शानि देव को हर शानिवार काली दाल व चावल का भोग लगाये । • गरीबों को खाना खिलायें । • भगवान शिव व भैरव जी की रोज पुजा अर्चना करने से तुला राशि वालो को अधिक लाभ होगा । –
To know more about all religious product and puja vidhi Contact us:- 9911470655, 9999505545 or visit http://kamiyasindoor.com
From Kamiya Sindoor Thank You