90 likes | 289 Views
ग्राम पंचायतों द्वारा वैयक्तिक पारिवारिक शौचालय का कार्यान्वयन. सतीश रंजन सिन्हा. राज्य सरकार का संकल्प. मनरेगा तथा NBA के निधि के अभिसरन से वैयक्त्तिक शौचालयों का निर्माण का संकल्प (संसूचन ज्ञापांक 689 दिनांक 7.08.2013)
E N D
ग्राम पंचायतों द्वारा वैयक्तिक पारिवारिक शौचालय का कार्यान्वयन सतीश रंजन सिन्हा
राज्य सरकार का संकल्प • मनरेगा तथा NBA के निधि के अभिसरन से वैयक्त्तिक शौचालयों का निर्माण का संकल्प (संसूचन ज्ञापांक 689 दिनांक 7.08.2013) • इंदिरा आवास योजना के लाभुक के शौचालय का निर्माण प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लाभुक द्वारा • मनरेगा अंतर्गत निजी भूमि पर वैयक्त्तिक शौचालय के निर्माण के पात्र अन्य परिवारों के वैयक्त्तिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायतों के माध्यम से लाभुक द्वारा • संयुक्त परिपत्र (पत्रांक 731 दिनांक 6.09.2013) निर्गत
मानक प्राक्कलन • मानक प्राक्कलन 10,000/- रूपये (144/- रूपये मजदूरी के दर पर) इसका पुन:रीक्षण 162/- की दर से कर लिया जाय • 14 मानव दिवस प्रावधानित हैं (पूर्व में उपलब्ध कराये गये Model Estimate में 9 दिन का प्रावधान है इसका सुधार कर लें) • अधिकतम देय राशि 9100/- (4500/- मनरेगा से तथा 4600/- NBA से) • न्यूनतम 900/- रूपये लाभार्थी परिवार द्वारा • मानक प्राक्कलन की राशि बढने पर अथवा बडा शौचालय बनाये जाने पर भी मनरेगा एवं NBAसे उपरोक्त निर्धारित राशि ही मिलेगी, शेष का व्यय लाभुक द्वारा
ग्राम पंचायत का लक्षित समूह • जिला जल एवं स्वच्छता समिति से प्राप्त सूची तथा जिन लाभार्थियों का शौचालय निर्माण इंदिरा आवास के साथ लिया जा रहा है को छोड़कर अन्य सुयोग्य परिवार • कार्यपालक अभियंता, NBA तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायतवार सूचियां संबंधित पंचायतों को उपलब्ध करायेंगे • लाभांवितों का चयन - इच्छुक लाभुक द्वारा आवेदन ग्राम सभा/ पंचायत को अथवा कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया जायेगा • सूची को अधिनियम में निर्धारित वर्ग वार वरीयता क्रम में समेकित किया जायेगा
ग्राम पंचायत का निधि प्रवाह • ग्राम पंचायत NBA मद की राशि (4600/- प्रति लाभुक के दर से) की अधियाचना ‘जिला जल एवं स्वच्छता समिति’ से करेंगे • उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति ग्राम पंचायतों को राशि उपलब्ध करायेंगे • अलग बैंक खाते में संधारन • मनरेगा मद की राशि पंचायतों को वर्तमान निधि व्यवस्था, के तहत हीं उपलब्ध करायी जायेगी
कार्यान्वयन प्रक्रिया -1 • ग्राम पंचायत जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा निर्धारित राशि/ संख्या के अनुसार वैयक्तिक पारिवारिक शौचालयों की प्राथमिकता सूची से योजना शुरू करेंगे • लाभुक जो जाब कार्डधारी होगा के माध्यम से शौचालय का निर्माण कार्य मनरेगा के प्रावधानो के अनुरूप • लाभान्वित वार अभिलेख संधारन • लाभान्वित को कार्यादेश निर्गत किया जायेगा - एक प्रति कार्याक्रम पदाधिकारी को ई-मस्टर निर्गत करने हेतु, 3 दिनो के अंदर • कार्यादेश, मापी पुस्त/ प्रपत्र संबंधित कनीय अभियंता/ पंचायत तकनीकी सहायक को तथा कार्यादेश की एक प्रति प्रखंड समन्वयक (NBA) को आवश्यक पर्यवेक्षण हेतु
कार्यान्वयन प्रक्रिया -2 • सामग्री का क्रय लाभार्थी द्वारा - लाभार्थी स्वंय योजना में मजदूरी करेंगे • निर्माण कार्य पूर्णता की सूचना पर संबंधित पंचायत तकनीकी सहायक तथा प्रखंड समन्वयक (NBA) द्वारा मापी कर एवं तदनुसार ई-मस्टर भरना - 3 दिनो के अंदर • मानक प्राक्कलन के न्यूनतम विशिष्टियों के अनुरूप निर्माण हेतु - मनरेगा मद से अधिकतम 4500/- रूपये का अभिश्रव पारित किया जायेगा - 14 मानव दिवस की राशि @162 रूपये प्रतिदिन = 2268/- रूपये मजदूरी मद में - शेष 2232/- रूपये सामग्री हेतु • भुगतान लाभार्थी के खाते में • कार्य पूर्णता प्रतिवेदन के आलोक में NBA की 4600/- रूपये की राशि भी लाभार्थी के खाते में
ग्राम पंचायत के अन्य दायित्व • सभी लाभार्थी परिवारों का निबंधन एवं जाब कार्ड • भारत सरकार के प्रावधानो का अक्षरश: अनुपालन • शौचालय निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित पंचायत, कनीय अभियंता/ तकनिकी सहायक, प्रखंड समन्वयक (NBA), कार्यक्रम पदाधिकारी की • निर्माण कार्यों का तकनिकी पर्यवेक्षण मनरेगा तथा NBA के तकनीकी कर्मियों द्वारा • हर 15 दिन पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला को उपलब्ध कराना