60 likes | 202 Views
Tradition of milk on first night for groom
E N D
शादी की पहली रात को क्यों है दूध पीने का ररवाज़ Why tradition of having milk before first night भारत में शादी के साथ कई रस्मों को जोड़ा गया है जजनके पीछे जसर्फ धाजमफक कारण नहीं है वरन वैज्ञाजनक कारण भी होते हैं। ऐसी ही शादी से जुडी कुछ रस्मों में एक खास रस्म होती हैसुहागरात मेंदूल्हे के जिएदूधिेकर जाना। दूध जपिाने की यह परंपरा कब शुरृ हुई ये तो नहीं पता पर यह जकतनी सजदयों से यू हीचिती आ रही है।
1.सुहागरात को दूध पीने के कारण Reasons for having milk on wedding’s first night • सुहागरात शादी जक पहिी रात होती है जबपतत पत्नी के ररश्ते की शुरूआत होती है। • दूध को शास्त्रों ने पजवत्र माना है इसजिए शादी के बंधन की पजवत्रता को पहिी रात दूध देने की रस्म से मनाया जाता है। • सुहागरात के जदन जदए जाने वािे दूध मेंकई चीज़ें जैसे हल्दी, सौंर्, कािी जमचफ पाउडर, बादाम, केसर और चीनी डािी जाती है। • इन सब चीज़ों को दूध में जमिकर उबािा जाता है और यही गरम दूध दूल्हे को जदया जाता है। • सुहागरात के जदन जदए जाने वािे दूध में बादाम एवं शहद डािा जाता है जजससे पुरुष की यौन इच्छाबढती है जजससे सम्भोग जिया का अनुभव कई गुना मजेदार हो जाता है और साथ ही रोमांजिक एहसास भी जगाने में मदद करता है।
• सुहागरात में जो दूध दूल्हे को जदया जाता है उसमें कािीजमचफ औरबादामजमिाये जाते हैं। • इन सब चीज़ों को जमिाकर जब दूध उबािा जाता है तो इस से ऐसे कुछ तत्व जनकिते हैं जोकामेच्छा बढ़ाने में मददगार होते हैं और इसी के चिते पुरृष साथीचरमसुख का अनुभवकर पाता है। • साथ ही रोज, इस तरह का दूध पीने से सेक्स ड्राइव (sex drive)एवंस्पमक काट (sperm count) में इजाफा भी होता है। • दूध में प्रोिीन होता है जजससे िेस्िोस्िेरॉन (testesterone) और एस्रोजन (estrogen) नामक दोसेक्स हामोन (sex hormone) जो कामेच्छा को बढ़ाने में सहायक होते हैं, भी बनते हैं। • दूध पीने से घबराहि कम होती है और जोश भी आता है जो सुहागरात में वर वधू के बीच सहजता बढ़ाने में मदद करता है। • दूध में जमिे केसरकी खुशबू से ख़ुशी महसूस करवाने वािे हामोन्स (hormones) शरीर में अजधक मात्रा में जनकिने िगते हैं जजससे मूड बेहतर हो जाताहै।
• शादी की पहिी रात के दूध में एंिी बैक्िीररयि (anti-bacterial) और इम्यूजनिी (immunity) बढ़ाने वािे तत्व मौजूद होते हैं क्योंजक इसमें हल्दी, कािी जमचफ और सौंर् जैसी चीज़ें जमिाई जाती हैं। • यौन सम्बन्ध के कारण इन्फेक्शन (infection)होने का डर होता है, जजसका खतरा यह स्पेशि दूध इम्यूजनिी बढ़ाकर कुछ हद तक कम कर देता है। • दूध में पाए जाने वािे जविाजमन-डी (Vitamin-D) से मूड को अच्छा रखने वािा हॉमोन सेरोिोजनन (serotonin) शरीर में अजधक मात्रा में बनता है। • मूड को बेहतर करने के साथ साथ दूध से भूख और नींद भी अच्छी आती है और इसी के चितेअवसाद या तिप्रेशन (depression) और थकान भी दूर होता है। • आयुवेजदक जवज्ञान के अनुसार दूध में कुछ ऐसे तत् व पाए जाते हैं जो प्रजनन के जिए महत्वपूणफ कोजशकाओं (reproductive cell) बनाने में मदद करते हैं और इसी की वजह से दूध को कामेच्छा बढ़ाने वािा पेय कहा जाता है।
2.तनष्कषक Conclusion शास्त्रों के अनुसार शादी को दो आत्माओं का जमिन माना जाता है और इस जमिन का एक आधार है शादी की पहिी रात को पािफनसफ के बीच बनने वािे सम्बन्ध। शादी के बंधन में बंधने की असहजता एवं आगे आने वािे जीवन से सम्बंजधत कुछ डर कई बार इस अनुभव के आनंद को कम कर देते हैं। ऐसे में दुल्हन के द्वारा दुल्हे के जिए दूध िे जाना, उनके शुरृ हो रहे नए ररश्ते में गमाफहि िाने का एक तरीका है जजसे रस्म का रृप दे कर उसके साथ धाजमफक पक्ष भी जोड़ जदया है ताजक िोग इसका पािन करे।
इस जिंक पर पूरा जववरण देखे:https://bit.ly/2pHh0Si हमारे जवशेषज्ञों से मुफ्त में सिाह िे:https://zealthy.in/ask-an-expert वेबसाइि : https://zealthy.in/ ई-मेि : support@zealthy.in र्ेसबुक : https://www.facebook.com/zealthyconnect/ इन्स्िाग्राम: https://www.instagram.com/zealthyconnect/