120 likes | 131 Views
Atul Malikram's mission is to transform Ujjain into a sacred city. Through his dedicated efforts, he aims to make Ujjain a "Pavitra Nagri" - a holy land that radiates spirituality and purity.
E N D
मैं महाकाल अक्सर ही जाता हूँ, वहां जाने पर एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है। लेकिन अभी कुछ समय से मैंने यह नोटिस किया कि मंदिर के प्रांगढ़ से कुछ ही दूर मांस और मदिरा की काफी दुकानें दिखाई पड़ी। जिसे देखकर मुझे बड़ी निराशा और दुःख हुआ किसी भी धार्मिक स्थल में ऐसी अप्रत्याशित वस्तुएं शोभा नहीं देतीं। आप स्वयं सोचिये कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान में यह कितना उचित है? मंदिर स्थल सात्विकऔर शुद्ध होना चाहिए जिससे वहां के वातावरण से ही हमें सकारात्मकता का अनुभव हो। और किसी भी तीर्थस्थल में जाते ही यदि हमें मांस मदिरा आदि अमर्यादित वस्तुएं दिखती हैं तो यह हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती हैं। मेरा प्रशासन से यह निवेदन है कि मांस और मदिरा की दुकानों को मंदिर की पास से कहीं और स्थानांतरित करवा दिया जाये अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
मेरा उद्देश्य है उज्जैन को पवित्र नगरी बनाना अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
उद्देश्य इसे भारत कीआदर्श पवित्र नगरी घोषित किया जाए, जिसमें शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाए, साफ-सफाई के साथ-साथ सात्विक भोजन और सात्विक आचरण हो, महाकाल के कम से कम एक किलोमीटर के दायरे में माँस-मदिरा जहाँ वर्जित हो, एक ऐसी धार्मिक नगरी के रूप में उज्जैन को पहचान दिलाई जाए और स्वच्छ भारत अभियानकी दृष्टि से उज्जैन का सौंदर्यीकरण किया जाए। अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
कार्य एवं योजनाएँ सोशल मीडिया कैम्पेन सोशल मीडिया कैम्पेन: इसके तहत हमने लोगों को इस पहल के विषय में अवगत कराते हुए कई सोशल मीडिया कैम्पेन चलाये जिसमें लोगों की राय जानी और उनके मत इकठ्ठा किये। सर्वे इस पहल के पक्ष और विपक्ष में एक विशेष सर्वे भी किया गया, जिसमें विशेष तौर पर जनता की ओर से यह नतीजा निकलकर आया कि भक्तों की भावना किसी भी प्रकार से आहत नहीं होना चाहिए। अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
पोल्स: ऑनलाइन पोल के द्वारा व्यक्तियों का रुझान देखने को मिला हमारी इन कोशिशों का आम जनता पर ऐसा असर हुआ कि "उज्जैन पवित्र नगरी" के नाम से आप गूगल करेंगे तो सबसे पहले हमारे संघर्षों का जिक्र सामने आएगा. सिग्नेचर कैम्पेन: ·शहरमें हस्ताक्षर अभियानचलाया गया। जिसमेंलोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
पेटिशन पेटिशन फाइल किया गया, जिसमें उचित नियम व मापदंडों को दिखाते हुए उज्जैन को पवित्र नगरी का दर्जा देने की मांग की गयी। लेटर्स और मेल्स चैनल द्वारा उज्जैन, मध्य प्रदेश और केंद्र प्रशासन को सैकड़ों चिट्ठियाँ लिखी गईं और ईमेल भेजे गए। अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
आख़िरकार ट्रूपल की मेहनत रंग लायी अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार 18
अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
सावन का महीना प्रारम्भ होने के पहले ही महापौर मुकेश टटवाल द्वारा मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान यह घोषणा की गई कि महांकाल मंदिर परिक्षेत्र के आसपास की तमाम अवैध माँस/मटन की दुकानों को हटाया जाएगा। इस कार्य को अंजाम देनेके लिए तीन एमआईसी सदस्यों की टीम बनाई है। जिसके तहत मांस-मटन की दुकानों को महाकाल क्षेत्र से हटाने की सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसा आदेश उज्जैन के कलेक्टर ने स्वयं दिया है। अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार
धन्यवाद! अतुल मलिकराम राजनीतिक रणनीतिकार