70 likes | 81 Views
u0926u093fu0932u094du0932u0940u0964 u0921u093fu091cu093eu0938u094du091fu0930 u092eu0948u0928u0947u091cu092eu0947u0902u091f u0905u0925u0949u0930u093fu091fu0940 u0915u0940 u092cu0948u0920u0915 u092eu0947u0902 u0906u091c u092bu0948u0938u0932u093e u0939u0941u0906 u0939u0948 u0915u093f u0930u093eu091cu0927u093eu0928u0940 u092eu0947u0902u00a0u0905u0928u0932u0949u0915 3 u0915u0947 u0924u0939u0924 u0939u094bu091fu0932 u0916u094bu0932u0947 u091cu093eu090fu0902u0917u0947 u0914u0930 u0938u093eu092au094du0924u093eu0939u093fu0915 u092cu093eu091cu093eu0930u094bu0902 u0915u094b u091fu094du0930u093eu092fu0932 u092cu0947u0938u093fu0938 u092au0930 u0916u094bu0932u093e u091cu093eu090fu0917u093eu0964 u0939u093eu0932u093eu0902u0915u093f u091cu093fu092e u0916u094bu0932u0928u0947 u0915u0940 u0905u0928u0941u092eu0924u093f u0905u092c u092du0940 u0928u0939u0940u0902 u092eu093fu0932u0940 u0939u0948u0964<br>
E N D
दिल्ली। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में आज फैसला हुआ है कि राजधानी में अनलॉक 3 के तहत होटल खोले जाएंगे और साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल बेसिस पर खोला जाएगा। हालांकि जिम खोलने की अनुमति अब भी नहीं मिली है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने अनलॉक 3 के शुरुआत में ही यह फैसला लिया था कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली में भी होटल, जिम खुलेंगे। इसके साथ ही साप्ताहिक बाजार ट्रायल बेसिस पर खुलेंगे। सरकार के इस फैसले को बाद में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यह कहते हुए पलट दिया था कि इससे दिल्ली में कोरोना की स्थिति कभी भी खराब हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों का कहना था कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की हालत अभी भी गंभीर है। ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ जुटने से समस्या और गंभीर हो सकती है।
हालांकि एलजी के इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने दोबारा ये प्रस्ताव उनके पास भेजा था। आज जब दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक हुई तो उसमें फैसला लिया गया कि होटल और साप्ताहिक बाजार जरूर खुलेंगे लेकिन जिम नहीं खोले जाएंगे।
उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों का कहना था कि इस मसले पर उपराज्यपाल की मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई थी। इस मौके पर सहमति बनी थी कि कोरोना के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। संक्रमण फैलने का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के रेहड़ी-पटरी व फेरीवाले का काम शुरू करने के प्रस्ताव को इजाजत पहले ही दे दी थी, लेकिन साप्ताहिक बाजार और होटल खोलने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई थी।
अधिकारियों का कहना है कि साप्ताहिक बाजार और होटल व उससे जुड़े कारोबार में कोरोना के नियमों को लागू करना आसान नहीं होगा। इसके लिए पुलिस को अतिरिक्त ताकत लगानी पड़ेगी। इसके बावजूद, संभव नहीं कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि के नियम प्रभावी तौर पर लागू किए जा सकें। ऐसे में इस फैसले को लंबित रखा गया था।
उधर, दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना था कि राजनिवास का आकलन गलत है। प्रस्ताव की डिटेल में गए बिना उपराज्यपाल ने फैसला किया है। अगर उपराज्यपाल राजी होंगे तो सरकार दोबारा प्रस्ताव भेजेगी। दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए छूट देना जरूरी है।