60 likes | 71 Views
Today you will know about kya pregnancy me periods hote hai in hindi healthshabd will tell you many ways so let's explore.<br>
E N D
बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं में कई बदलाव आते हैं और इन बदलाव में सबसे अहम पीरियड्स होते हैं. पीरियड्स में महिलाओं को बहुत दर्द होता है और इससे ज्यादा प्रेग्नेंसी में होता है. बहुत सी महिलाओं का कहना होता है कि प्रेग्नेंसी में पीरियड्स नहीं होते हैं लेकिन शुरुआती दिनों में ब्लीडिंग होती है और इसे ही वे पीरियड्स समझ लेती है. इसलिए वे इस मिथ्य को गूगल पर सर्च करती हैं और यहां पर आपको इसके बताते हैं.
असल में प्रेग्नेंसी के दौरान पीरिड्स नहीं होते हैं लेकिन शुरुआती 3 महीने में ब्लीडिंग होती है और इसे ही कुछ महिलाएं पीरियड्स मान लेती हैं जबकि ये पीरियड्स की कैटेगरी में नहीं आता है. मगर पीरियड्स के दौरान महिलाओं को बहुत दर्द रहता है और इस दर्द से बचने के लिए यहां कुछ उपाय बताया गया है.
kya pregnancy me periods hotehai in hindi • 1. पीरियड्स के दर्द में अदरक खाना बहुत फायदेमंद माना जाता है. आप चाहें तो इसके छोटे-छोटे टुकड़ों को पानी में उबालकर पी सकती हैं इससे आपके दर्द में आराम मिलेगा. • 2. पपीता पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में मददगार होता है लेकिन पीरियड्स में इसका सेवन करना उसके दर्द में रामबाण इलाज माना जाता है.
3. अगर आपको बहुत तेजी से दर्द है तो चाय बनाते समय उसमें तुलसी के कुछ पत्तों को डालें और इस चाय को दिनभर में दो बार पीएं. 4. पीरियड्स के समय अक्सर महिलाओं को गैस की सम्सया हो जाती है इस वजह से भी पेट में मरोड़ होने लगती है. इससे बचने के लिए आपको गरम पानी में अजवाइन मिलाकर पीना चाहिए. 5. पीरियड्स में महिलाओं को अपना खास ख्याल रखना चाहिए और इस दौरान उन्हें हेल्दी चीजें लेनी चाहिए जिससे उन्हें ज्यादा समस्या नहीं हो.
For More info Visit https://health.shabd.in