1 / 6

News paper Hindi

Swadesh Chetna is A leading Hindi News Paper. Find latest News in Hindi from India and around the world on Politics, Business, Entertainment, sports, Lifestyle, Religion, Travel and more.

Download Presentation

News paper Hindi

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. News paper Hindiमुख्य समाचारhttp://swadeshchetna.com

  2. http://swadeshchetna.comNews paper in Hindiप्रदर्शनकारियों, श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर हुए हमलों में 20 की मौत किरकुक। बगदाद के बाहर प्रदर्शनकारियों और श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए बम हमलों में आज 20 लोग मारे गए। अभी तक किसी भी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। अल-कायदा से जुड़े सुन्नी मुसलमान अक्सर शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर ऐसे हमले करते हैं। आज का हमला दोनों समुदायों के लोगों वाले इलाके तुज खुर्मातु में हुआ। शहर के एक अधिकारी और डॉक्टर ने बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने शिया तुर्कमेन प्रदर्शनकारियों से भरे तंबू में खुद को उड़ा लिया, जिससे कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि 55 घायल हो गए। मृतकों में पूर्व प्रांतीय उप गवर्नर और उनके दो बेटे और पूर्व प्रांतीय कांउसिलर भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारी कस्बे की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यहां लगातार हमले होते रहते हैं।

  3. ब्रिटिश सरकार ने वीजा बांड प्रस्ताव पर विचार नहीं कियाNews in Hindihttp://swadeshchetna.com • लंदन। भारत ने आज कहा कि उसे ब्रिटेन ने बताया कि भारतीयों से वीजा बांड के रूप में भारी राशि लिए जाने के प्रस्ताव पर अभी ब्रिटिश सरकार ने विचार नहीं किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा की लंदन में ब्रिटेन के व्यापार, अनुसंधान तथा कौशल मामलों के मंत्री विंसे केबल के साथ मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान केबल ने यह जानकारी शर्मा को दी। नई दिल्ली में जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ''केबल ने भारतीय मंत्री को सूचित किया कि उन्होंने ब्रिटेन के गृह मंत्री के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। गृह मंत्री ने आश्वस्त किया कि यह एक प्रस्ताव है जिस पर ब्रिटिश सरकार ने कोई विचार नहीं किया है। इससे पहले, शर्मा ने केबल और कैबिनेट कार्यालय में सरकारी नीति मामलों के मंत्री ओलिवर लेटविन के साथ मुलाकात के दौरान अखबारों में छपे इस मुद्दे को उठाया। शर्मा ने लंदन में कहा, ''मैंने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मुलाकात में चिंता व्यक्त की है हालांकि मुझे भरोसा दिया गया है कि इस तरह का प्रस्ताव रखा गया होगा लेकिन इसे कैबिनेट की मंजूरी नहीं है। मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार भारत को उच्च जोखिम वाले देश की श्रेणी में रखने का प्रस्ताव है जिसके कारण वीजा आवेदकों से नकद बांड लिया जाएगा।

  4. बेनी के कार्यक्रम में भिड़े सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताNews paper in Indiahttp://swadeshchetna.com • बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास करने आए केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की टिप्पणी पर उग्र हुए समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और हंगामा किया। • सूत्रों के मुताबिक सपा तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच सभास्थल पर झड़प हुई तथा उन्होंने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी जिससे कुछ लोगों को चोट आई। वर्मा ने रिसिया थाना क्षेत्र के गोद्री बसाही गांव में एक अरब रुपए की लागत से स्थापित की जाने वाली सेल की इस्पात प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास किया। उसके बाद अपने भाषण में केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 'टाप' करेगी, भाजपा 'हाफ' हो जाएगी और सपा 'साफ' हो जाएगी।

  5. अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने की मांगHindi Samacharhttp://swadeshchetna.com जालंधर। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आज के श्रीनगर दौरे से पहले तीन दिन में वहां दो बार हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए यहां के एक धार्मिक राजनीतिक संगठन ने आज कहा है कि 28 जून से शुरू होने वाले अमरनाथ यात्रा और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जानी चाहिए। शिवसेना उत्तर भारत के प्रमुख विनय जालंधरी ने आज यहां बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान और वहां की सरकार समर्थित आतंकवादी संगठन बात से नहीं मानने वाले हैं। उनकी मंशा दहशत पैदा करने की है और यह सब कर वह अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों को रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं।

  6. मुर्दों का आशियाना बना घरLatest Hindi Samacharhttp://swadeshchetna.com • हम अक्सर घरों का निर्माण खुद रहने के लिये करते है लेकिन यदि इस घर में भूतों का डेरा लगने लगे तो बात कुछ अजीब हो जाती है, यह जानकर आपको बड़ा अचम्भित लगेगा कि एक घर ने उसमें रहने वालों को मौत दे दी। उस घर में रहने वालों कि कब्र उसी घर में बन गयी उस घर में हुई मौतों को काफी समय बीत गया लेकिन उन लोगों को आज भी उनके घरों में देखा जाता है। इस घर में सभी की मौतें अपने आप हुयी या किसी बीमारी से हुई। वैले हाउस जो कि इस दुनिया में है पर वैले परिवार की आत्माओं ने इस हाउस को अमर कर दिया। आज २१वी०सताब्दी जहां हम विज्ञान के बल बूते सभी कुछ जान चुके हैं लेकिन दुनिया में एक एसी शक्ति है जहां इन्सान और उसका विज्ञान दोनों ही घुटनें टेक देतें है ऐसा ही कुछ वैले हाउस में देखने को मिलता है।

More Related