90 likes | 300 Views
Kailash Vijayvargiya, Cabinet Minister in BJP (MP),Minister of Industries & Employment, Information Technology, Commerce, Rural Industry, Science & Technology and a passionate leader who continuously strive for development.
E N D
Inspirational Blogs by Shree Kailash Vijayvargiya
About नेता नहीं…राजनीतिज्ञ नहीं…मंत्री नहीं…लीडर नहीं…मैं सिर्फ आपका दोस्त हूँ ! हर कदम पर आपका साथ निभाना, मुश्किलों में सहयोग करना, ख़ुशी में शामिल होना और प्रगति में हाथ बटाना यही मेरे जीवन का लक्ष्य है…! बचपन से ही मैं अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संग एवं विद्यार्थी परिषद के माध्यम से राष्ट्रीय विचार धारा से जुड़कर अपनी लक्ष्य सिद्धि की राह में डट गया और प्रत्यक्ष रूप से सन १९८३ में मुझे भाजपा के साथ जुड़ने का मौका मिला और आज मैं भाजपा में केबिनेट मिनिस्टर के पद पर हूँ. मध्य प्रदेश में उद्योग एवं रोज़गार, सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, ग्रामीण उद्योग एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मैं निरंतर विकास हेतु प्रयासरत हूँ, आशा है आपकी अपेक्षाओं पर मैं खरा उतरूंगा! हमारा देश जनसँख्या में विश्व में दूसरे स्थान पर है, इस मायने से हमारे पास अन्य देशों के मुकाबले अधिक जनशक्ति है. सोशल मीडिया के माध्यम से हम सभी को एक मंच मिला है जहाँ हम अपने विचार एक-दूसरे के साथ बाँट सकते हैं और जनशक्ति के माध्यम से अपने भारत को विश्व के श्रेष्ठ विकसित देशों में शामिल कर सकते हैं. तो आइए इस ब्लॉग के माध्यम से हम अपने विचारों का आदान-प्रदान करें और सकारात्मकता फैलाएं!!
Blog Guru Nanak Jayanti Consumer Psycology Appeal for Punishing Afzal Guru on 26/11 Dev Uthni Gyaras Ka Mahatav Kalidas Samaroh
Guru Nanak Jayanti गुरू नानक जयंती पर आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं ! मैं यही प्रार्थना करता हूँ कि गुरू नानक जी आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करें और आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का प्रकाश फैलाएं !!
Consumer Psycology FSSAI (भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) ने देश की 19 नामी कंपनियों को दावा करने वाले विज्ञापन के खिलाफ नोटिस भेजा है. FSSAI का मानना है कि कॉम्प्लान, हॉर्लिक्स, केलोग्स जैसी ब्रांड्स अपने विज्ञापनों में विकास, तेज़ बुद्धि, फिट रहने, वज़न कम होने जैसे दावे कर आम नागरिकों को गुमराह करती हैं. और इसके चलते बच्चे व अभिभावक इन उत्पादों को खरीदते हैं.मैं आप सभी से आज जानना चाहता हूँ कि आप किसी भी उत्पाद को खरीदते समय जाने-अनजाने क्या-क्या बातें ध्यान में रखते हैं?
Appeal for Punishing Afzal Guru on 26/11 अजमल कसाब को भले ही सज़ा दे दी गयी है परन्तु देशवासियों में आतंक का खौफ तब तक रहेगा जब तक कि अफज़ल गुरु व अन्य सभी आतंकवादियों को सजा नहीं मिल जाती.मैं आज 26/11 को एक बार फिर केन्द्रीय सरकार से अपील करता हूँ कि अफज़ल गुरु को जल्द से जल्द सज़ा दी जाए !!
Dev Uthni Gyaras Ka Mahatav हिन्दू धर्म के हिसाब से वैसे तो हर ग्यारस तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है और कई लोग इस तिथि पर उपवास रखते हैं परन्तु देव उठनी ग्यारस का विशेष महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक माह की एकादशी को भगवान विष्णु चार माह बाद योगनिद्रा से जागे थे और इसलिए चातुर्मास के बाद अब यह पहला मुहूर्त होता है जिसे सभी कार्यों के लिए बहुत शुभ माना जाता है. सबके पालनकर्ता श्री हरि हैं, इसलिए सनातन धर्मावलंबी प्रत्येक मांगलिक कार्यों का शुभारंभ भगवान विष्णु को साक्षी मानकर करते हैं. आज के दिन तुलसी विवाह से शादी का मौसम भी शुरू होता है. तुलसी विवाह एक रस्म है जिसमें आज के दिन तुलसी जी का विवाह विष्णु भगवान के साथ किया जाता है.
Kalidas Samaroh मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति के अनेक पहलू हैं, चाहे हम राजवाडा, मांडू और महेश्वर का महल देखें या ओम्कारेश्वर और उज्जैनजैसे धर्मस्थल, हर जगह एक अद्भुत आकर्षण है और इसही आकर्षण ने संस्कृत के महान लेखक, कवी व नाटककार कालिदास जी को भी लुभा लिया. कालिदास जी ने मेघदूत में उज्जैन के प्रति अपना स्नेह खूबसूरती से दर्शाया है. आपसे यही कहना चाहूँगा कि कालिदास समारोह में उपस्थित होकर आप भी सृजनात्मकता और नवप्रवर्तन को अनुभव कीजिए!
Join the conversation with Shri Kailash vijayvargiya ji on his blog and other social media accounts! Be the part of change!