30 likes | 93 Views
BACHI HUI ROTI KE GULAB JAMUN RECIPE IN HINDI <br><br> बची हà¥à¤ˆ रोटी के गà¥à¤²à¤¾à¤¬ जामà¥à¤¨ बनाने की सामगà¥à¤°à¥€ ( Bachi hui roti ke gulab jamun Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )<br><br>1.बची हà¥à¤ˆ रोटियां 4<br>2.मिलà¥à¤• पाउडर 2 बड़ी चमà¥à¤®à¤š<br>3.मलाई 1 कप<br>4.इलाइची पाउडर 1/4 चमà¥à¤®à¤š<br>5.शà¥à¤¦à¥à¤§ घी 3-4 छोटी चमà¥à¤®à¤š<br>6.बारीक कटे मेवे 1 बड़ी चमà¥à¤®à¤š<br>7.चीनी 2 कप<br>8.घी तलने के लिà¤
E N D
Bachi hui roti kegulabjamun recipe in Hindi - बची हुई रोटी के गुलाब जामुन,Bachi hui roti kegulabjamunkividhi - Manisha Jain | BetterButter.in BACHI HUI ROTI KE GULAB JAMUN RECIPE IN HINDI बची हुई रोटी के गुलाब जामुन बनाने की सामग्री ( Bachi hui roti kegulabjamun Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me ) 1.बची हुई रोटियां 4 2.मिल्क पाउडर 2 बड़ी चम्मच 3.मलाई 1 कप 4.इलाइची पाउडर 1/4 चम्मच 5.शुद्ध घी 3-4 छोटी चम्मच 6.बारीक कटे मेवे 1 बड़ी चम्मच 7.चीनी 2 कप 8.घी तलने के लिए
Bachi hui roti kegulabjamun recipe in Hindi - बची हुई रोटी के गुलाब जामुन,Bachi hui roti kegulabjamunkividhi - Manisha Jain | BetterButter.in
Bachi hui roti kegulabjamun recipe in Hindi - बची हुई रोटी के गुलाब जामुन,Bachi hui roti kegulabjamunkividhi - Manisha Jain | BetterButter.in • बची हुई रोटी के गुलाब जामुन बनाने की विधि ( Bachi hui roti kegulabjamun Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me ) • रोटियों को छोटे टुकड़ों में तोड़े और प्लेट में रख कर जाली से ढक कर 15 मिनट के लिए पंखे के नीचे रख दें । • तब तक हम चाशनी बनायेगे , उसके लिए 2 कप चीनी में 1,1/2 कप पानी डाल कर पकाएंगे और 1 तार की चाशनी बना लेंगे , और ठंडी होने के लिए रख देंगे • जब रोटियां थोड़ी सूखी सी हो जाये इन्हे मिक्सर में डाल कर बारीक पीस ले , और पाउडर बना ले • अब इसे एक प्लेट में निकाले और इलाइची पाउडर और मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से मिलाये । • अब इसमें धीरे धीरे मलाई डाल कर मिलाएंगे औऱ नरम आटा बना लेगें । • अब हाथ में घी लगायेगे और आटे से थोड़ा सा भाग तोड़ेंगे और गोला बनाएंगे अब इसे चपटा करेगे बीच में थोड़े से कटे हुए मेवे रखेगें , फिर चारो तरफ से बंद करते हुए वापस बॉल बना देंगे ।इसी तरह सभी बॉल्स बना लेंगे । • कड़ाई में घी डाल गर्म करेगे गर्म घी में गोले डालेगें और फिर आँच धीमी कर देंगे और गुलाब जामुन को भूरा होने तक तलेंगे , फिर घी से निकाल कर सीधे चाशनी में डाल देंगे । • गुलाब जामुन को चाशनी में 2 घंटे तक डाल के रखेगें , ताकि अच्छे से चाशनी पी जाएं ।आपके रोटी के स्वादिष्ट गुलाब जामुन तैयार हैं । • मेरी टिप: • एक बार में ज्यादा गुलाब जामुन ना तले और तलते समय आँच तेज ना हो , नहीं तो गुलाब जामुन अंदर से कच्चे रह जाएंगे । • Reviews for Bachi hui roti kegulabjamun Recipe in hindi (1) • KNOW MORE ABOUT-http://www.betterbutter.in/hi/recipe/45562/bachi-hui-roti-ke-gulab-jamun-in-hindi