30 likes | 80 Views
MANCHURIAN RECIPE IN HINDI <br><br><br> मंचूरियन बनाने की सामगà¥à¤°à¥€ ( Manchurian Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )<br><br>1.1 कप कदà¥à¤¦à¥‚कस किया घीया<br>2.1/2 कप कसी गाजर<br>3.1 कप कसी गोà¤à¥€<br>4.1/4 कप शिमला मिरà¥à¤š<br>5.नमक सà¥à¤µà¤¾à¤¦à¤¾à¤¨à¥à¤¸à¤¾à¤°<br>6.लाल मिरà¥à¤š<br>7.गरम मसाला<br>8.4 सà¥à¤ªà¥‚न अरारोट<br>9.नोर (knor) मंचूरियन मसाला<br>10.2सà¥à¤ªà¥‚न मैदा<br>11.1 पà¥à¤¯à¤¾à¤œ<br>12.1 शिमला मिरà¥à¤š गà¥à¤°à¥‡à¤µà¥€ के लिà¤<br>13.तलने के लिठऑयल
E N D
Manchurian recipe in Hindi - मंचूरियन,Manchuriankividhi - neetuchawla | BetterButter.in MANCHURIAN RECIPE IN HINDI मंचूरियन बनाने की सामग्री ( Manchurian Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me ) 1.1 कप कद्दूकस किया घीया 2.1/2 कप कसी गाजर 3.1 कप कसी गोभी 4.1/4 कप शिमला मिर्च 5.नमक स्वादानुसार 6.लाल मिर्च 7.गरम मसाला 8.4 स्पून अरारोट 9.नोर (knor) मंचूरियन मसाला 10.2स्पून मैदा 11.1 प्याज 12.1 शिमला मिर्च ग्रेवी के लिए 13.तलने के लिए ऑयल
Manchurian recipe in Hindi - मंचूरियन,Manchuriankividhi - neetuchawla | BetterButter.in
Manchurian recipe in Hindi - मंचूरियन,Manchuriankividhi - neetuchawla | BetterButter.in • मंचूरियन बनाने की विधि ( Manchurian Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me ) • एक बाउल में गाजर,गोभी, शिमला मिर्च,घीया ले कर उसमे नमक,लाल मिर्च,गरम मसाला,अरारोट,मैदा सब मिक्स करेंगे। • अब इनकी लेमन साइज की बॉल्स बना कर गरम ऑयल में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करेंगे • अब एक पैन में २ स्पून ऑयल लेंगे , इसमें बारीक कटा प्याज और शिमला मिर्च डाल कर 2 मिनट तक फ्राई करेंगे • अब मंचुरियन मसाला के पैकेट को आधा ग्लास पानी में अच्छे से घोल कर इसे सब्जियों पर डालेंगे • अच्छे से मिक्स कर के थोड़ा नमक डालेंगे • साथ ही एक उबाल आने पर बॉल्स डाले • स्प्रिंग अनियन से गार्निश भी कर सकते है • गर्म गर्म चावल या फ्राईड राईस के साथ सर्व करें • मेरी टिप: • आप चाहे तो ग्रेवी में और चिली या सोया सॉस भी डाल सकते है • मंचूरियन ( Manchurian Recipe in Hindi ) एक लोकप्रिय इंडो-चाईनीस डिश है जो बहुत ही लाजवाब होती है। इंडो चाइनीज़ व्यंजन आजकल पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। इसमें चाइनीज़ खानों को भारतीय स्वाद के अनुसार बनाया जाता है। इनमे ख़ास तौर पर भारतीय मसालों का उपयोग किया जाता है। इनमे ज्यादातर जीरा, धनिया, काली मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च, अदरख और लहसून जैसे भारतीय मसालों को डाला जाता है। बेटर बटर में पाइये एक ऐसी इंडो चाइनीज़ डिश की रेसिपी जो की स्वाद में बहुत ही अच्छी होती है और सभी इसे बड़े चाव से खाते हैं। वेज मंचूरियन एक बहुत ही लोकप्रिय व्यंजन है जिसे बहुत सारी सब्जियों से बनाया जाता है। पार्टी हो या कोई ख़ास अवसर इसे हर जगह फ्राइड राइस या नूडल्स के साथ परोसा जा सकता है। • बेटर बटर की इस रेसिपी की सहायता से वेज मंचूरियन बनाएं और इस रेसिपी से सम्बंधित कोई भी सवाल होने पर कमेंट बॉक्स में लिख कर हमारे होम शेफ्स से जुड़ें। • Reviews for Manchurian Recipe in hindi (2)