160 likes | 408 Views
Parts of speech are the best part of English that's why everyone needs to learn in-depth. Sometimes, it is crucial for the examination because there are several questions in the exam regarding Parts of speech. So, you guys can learn at https://www.focusonlearn.com/parts-of-speech-in-hindi/.
E N D
ग्रामर क्या है ग्रामर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके मदद से अग्रेजी सुद्ध-सुद्ध लिखना, पढ़ना और बोलना सीखते है. ग्रामर हमें शब्दों का मूल्यांकन करना सिखाता है जो इस पराक्र है वाक्यों एवं शब्दो का पहचान वाक्य की प्रकार लिखने एवं पढ़ने की शैली अंग्रेजी में एक्सपर्ट बनने की जिज्ञासा आदि. ग्रामर की मदद से आप वैसे महत्वपूर्ण तथ्यों से रुपरू होते है जिसे सीखना अत्यंत आवश्यक होता है. यहाँ ग्रामर की विशेषता एवं उसकी प्रकार की अध्ययन विस्तार से करेंगे.
Parts of Speech Parts of Speech ग्रामर का प्रमुख भाग है जिसके अंतर्गत शब्दों के विभिन्न रूपों का अधययन किया जाता है. किसी भी वाक्य को शुद्ध तरीके से लिखने, पढ़ने या बोलने के लिए शब्द समूह का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है ताकि श्रोता तक स्पष्ट रूप से अपने वाणी का अर्थ की पूरी जानकारी प्रदान कर सके। शब्द-भेद वाक्यों का अर्थ प्रकट करना सिखाता है. वाक्य की बनावट वाक्यों को व्यवस्थित करना आदि
Parts of Speech (शब्द-भेदकीप्रकार)
Noun क्या है? संज्ञा मूल रूप से दुनिया के सभी जीवित और निर्जीव चीजों का नाम है। कोई भी व्यक्ति, स्थान, चीज, जानवर आदि संज्ञा के अंतर्गत आता है. दुसरे शब्दों में, जो शब्द व्यक्ति, जानवर, वस्तु, कार्य, गुण, अवस्था इत्यादि के नाम का बोध कराता है, वह Noun कहलाता है. Example:- राम, सूर्य, पृथ्वी, पत्थर, etc. Noun को मुख्यतः पांच वर्गों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है. संज्ञा की पूरी जानकरी यहाँ पढ़े
Pronoun की जानकरी संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते है. ये वैसे शब्द होते है जिसका प्रयोग संज्ञा के बार बार आने से रोकता है और वाक्य को पढ़ने योग्य बनाता है. जैसे- ये, हमलोग आदि. वह, वे, मैं, आप, आदि. सर्वनाम को प्रमुख दस भागो में बाता गया है. सर्वनाम की सम्पूर्ण जानकरी यहाँ पढ़े
Verb क्या है एवं प्रकार क्रिया एक शब्द है जिसका उपयोग कुछ Action, भावना या अस्तित्व को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। यह हमें एक वाक्य में Subject के बारे में कुछ बताता है कि उस वाक्य में सब्जेक्ट की क्या विशेषता है आदि. जैसे:- Is, Am, Have, Did, Were, Shall, Will, Play, Go, Dance, etc. क्रिया का वर्गीकरण उसके विशेषता के आधार पर किया गया हा जो इस प्रकार है.
Adjective का परिभाषा एवं प्रकार जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम का अर्थ वृद्धि होता है, उसे विशेषण कहते हैं। या, वैसा शब्द जिससे किसी संज्ञा या सर्वनाम के विशेषता का वर्णन होता है उसे Adjective कहा जाता है. Ex:- Good, Poor, Rich, Great, Bad, etc. Adjective का वर्गीकरण मुख्यतः आठ भागो में किया है.
Adverb का प्रकार एवं परिभाषा यदि कोई शब्द जो की क्रिया, विशेषण, या किसी अन्य क्रिया विशेषण या पूरे वाक्य की विशेषता का बोध कराता है, तो उसे क्रियाविशेषण कहा जाता है। Examples:- Slowly, Rapidly, Sweetly, Sadly, et . Adverb का वर्गीकरणप्रमुख सात वर्गों में विभाजित किया गया है जो इसके गुण के अनुसार अलग अलग होते है. यह शब्द भेद की सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जिसके बारे में पढ़ना आवश्यक होता है.
Preposition क्या है? वह शब्द जो संज्ञा, सर्वनाम या क्रिया से पहले आकर अन्य वाक्य से शब्दों का सम्बन्ध वाक्य से जोड़ता है उसेकहा जाता Preposition है। जैसे:- But, In, For, Since, To, Upon, etc. Preposition को उसके बनावट एवं विशेषताओं को ध्यान में रखकर उसका वर्गीकरण प्रमुख चार भागो में किया गया है. Preposition की पूरी जानकरी यहाँ परे
Conjunction की विशेषता वह शब्द जो दो विशेष शब्दों या वाक्यों को जोड़ने का कार्य करता है है, वह Conjunction कहलाता है। जैसे:- And, That, But Neighter, Such, As, etc. Coordinate And Sub-Ordinate, Conjunction के प्रमुख भाग है जिसे इस चैप्टर में विशेष रूप से पढ़ा जाता है.
Interjection का प्रयोग अगर किसी शब्द का प्रयोग दुःख, प्रेणना, उत्सह, जिज्ञासा, आश्चर्य, इरादा, श्राप, आशीर्वाद, इत्यादि व्यक्त करने के लिए किया जाए, तो वैसे वर्ड को Interjection कहा जाता है. जैसे:- How terrible! Well done! How lovely! Etc.
Punctuation's Marks कुछ चिह्नों का उपयोग वाक्यों के बिच, अंशों या खंडों को एक दूसरे से अलग करने के लिए एवं अन्य वाक्यों का सम्बन्ध दुसरे वाक्यों से करने के लिए किया जाता है, ताकि वे अधिक सार्थक और अर्थ स्पष्ट कर सके. जैसे, comma (,), full stop (.), question mark (?), exclamatory mark (!), Inverted comma (“.....”) आदि.
अंग्रजी सिखने की प्रक्रिया अंग्रेजी सीखना असान होता जाता है जब ग्रामर सिखने की इच्छा लगन मन व्यवस्थित होता है. हालांकि ये एक प्ररिक्रिया जिसके माध्यम से अंग्रेजी का विश्लेषण कर उसके महत्वो पर विशेष बल देते है. ग्रामर एवं शब्द-भेद अग्रेजी के महत्वपूर्ण भाग होता है जो हमें इंग्लिश के विशेष भागो एवं विशेष तथ्यों से परचित करता है जिससे अंग्रेजी सीखना सरल हो जाता है. अंग्रेजी बोलना और पढ़ना दोनों अलग अलग प्रक्रिया होती है क्योंकि बोलने के लिए निरंतर अभ्यास करने की आवश्यता होती है जबकि अंग्रेजी लिखने एवं पढ़ने के लिए ग्रामर एवं शब्द-भेद की जानकरी की आवशयकता होती है जिसे यहाँ शामिल क्या है. उम्मीद करता हूँ यहाँ दी गई जानकरी आपके कारगर सिद्ध होगा है. अगर किसी प्रकार की कोई संदेह हो तो निसंकोच हमसे संपर्क करे. अधिक जानकारी के ले शब्द-भेद की प्रकार एवं परिभाषा अवश्य पढ़े. इससे आपको समस्या हल हो सकती है.