1 / 12

Aapka Volunteer “ बुनियादी मूल्य ”

Aapka Volunteer “ बुनियादी मूल्य ”. Gopal Rai. Follow us: /aapkavolunteer. मूल विचारधारा क्या है ? मूल विचारधारा किसी सत्ता या संगठन का एकमात्र अपरिवर्तित हिस्सा है। मूल विचारधारा के बारे में स्पष्टता मामलों को सरल कर देती है। इनमें शामिल हैं :. अ. मुदों पर दृष्टिकोण ।

hisoki
Download Presentation

Aapka Volunteer “ बुनियादी मूल्य ”

An Image/Link below is provided (as is) to download presentation Download Policy: Content on the Website is provided to you AS IS for your information and personal use and may not be sold / licensed / shared on other websites without getting consent from its author. Content is provided to you AS IS for your information and personal use only. Download presentation by click this link. While downloading, if for some reason you are not able to download a presentation, the publisher may have deleted the file from their server. During download, if you can't get a presentation, the file might be deleted by the publisher.

E N D

Presentation Transcript


  1. Aapka Volunteer“बुनियादी मूल्य” Gopal Rai Follow us: /aapkavolunteer

  2. मूल विचारधारा क्या है?मूल विचारधारा किसी सत्ता या संगठन काएकमात्र अपरिवर्तित हिस्सा है। मूल विचारधारा के बारे में स्पष्टता मामलों कोसरल कर देती है। इनमें शामिल हैं: अ. मुदों पर दृष्टिकोण । आ. सदस्यों और अंतरिम नेताओं का चुनाव। इ. नीतियों पर निर्णय। ई. संघषों और दुविधाओं का हल। उ. सदस्यों को स्वनिर्देशित बनाना ,न कि निर्णय लेने में दूसरों पर निर्भर नेताबनाना । Follow us: /aapkavolunteer

  3. मुख्य उद्देश्य क्या है ? मूल विचारधारा = मुख्य उद्देश्य + बुनियादी मूल्य मुख्य उदेशय किसी संगठन का प्रयोजन है। यह एकमात अपिरहायर उदेशय है, जो अपने संस्थापक टीम के सदस्यो के दिल और दिमागमे जन्म लेता है। आदर्श रूप मे, यह एकमात्र कथन है, जो संगठन से जुड़े प्रत्येक सदसय के लिए सरल और आसानी से समझने योग्य है। Follow us: /aapkavolunteer

  4. आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य सच्चा स्वराज हासिल करना और ऐसा करने में राजनीतिक परिवर्तन का एक शक्तिशाली साधन बनना। Follow us: /aapkavolunteer

  5. आम आदमी पार्टी के बुनियादी मूल्य • १.निःस्‍वार्थ सेवा • २.स्वराज के लिये प्रतिबद्धता • ३.ईमानदारी और सत्यनिष्‍ठा • ४.विनम्रता • ५.टीम वर्क Follow us: /aapkavolunteer

  6. निःस्‍वार्थ सेवा हमेशा निःस्‍वार्थ सेवा के पथ का अनुसरण करना स्वराज के उदेश्य के लिए उठ खड़े होना और इस कार्य के लिए सबकुछ दाँव पर लगने के लिए उत्सुक होना अपने व्यगतिगत उद्देश्यों और ईच्छाओं को द्वितीये मानकर प्राथमिक रूप से इस बुनियादि मूल्य के लिए कार्य करना स्वार्थी तत्वों को उखाड़ फेंकने लिए ऐसे लोगों या स्तिथियों से ( जहां जरूरी है ) उचित रूप से भिड़ जाना थोड़े समय के लाभ के लिये अपने आदर्शों से समझौता ना करना - चाहे वो व्यगतिगत हो या संगठनात्मक Follow us: /aapkavolunteer

  7. हमारा उद्देश्य स्वराज केलिए प्रतिबद्धता है • मुख्या उद्देश्य एवं संघठन को सबसे ऊपर मानना - स्वयं अपने और अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों से भी। • २. उद्देश्य की तरफ बढ़ते हुए हर समयस्पष्ट और निर्णायक होना। • संगठनात्मक आवशयकताओं और अपेक्षाओं के अनुसार कोई भी भूमिका निभाने के लिएतैयार रहना। • असफलता का दायित्व अपने ऊपर लेनाऔर सफलता का श्रेय टीम के सदस्यों को देना(सामूहिक कार्य) • ५.मौलिक (असली, सच्चा) होना ,यदि ये हमें अपने उद्देश्य में मदद करता है। Follow us: /aapkavolunteer

  8. ईमानदारी और सत्यनिष्ठा • कभी भी हितों का टकराव न हो यहनिश्चित करना। • बिना किसी दर या पक्षपात के आप के पक्षधारी से आप का उद्देश्य क्या है इस बारे में स्पष्ट संवाद स्थापित करना। • सत्य और ईमानदारी के संरक्षण के लिए हर समय सामना करने के लिए तैयार रहना। • हर प्रासंगिक चीज़ उचित मंच पर बताना और साझा करना। • किसी भी अंदरूनी या बाहरी पक्षधारीसे की गयी सभी प्रतिबद्धताओं के लिएईमानदार होना। Follow us: /aapkavolunteer

  9. विनम्रता • सरल होना और आसानी से मिलना। • २.वास्तविक, व्यवहारिक और तकनीकी रूप से कुशल होना। • ३.हार मिलने पर शालीन और जीत मिलने पर विनीत होना। • ४. हार और जीत दोनों ही आम आदमी के निर्णय के रूप में स्वीकार करना हीविनम्रता है। • ५. बड़बोली कर के अपना महत्व बढ़ाने कि कोशिश न करना। Follow us: /aapkavolunteer

  10. टीम वर्क • बिना पर्याप्त सबूतों के किसी भी साथी सदस्य या विरोधी पर व्यक्तिगत हमला न करना। • अनुपस्थित व्यक्ति के बारे में नकारात्मक बातें न करना। • सुनिश्चित करना कि "मैं " कभी भी "हम " से ज्यादा प्रभावशाली न हो। • सुनिश्चित करना कि व्यक्तिगत उद्देश्य कभी भे टीम या मुख्या उद्देश्य के रास्ते में न आयें। • किसी भी परिस्थिति में अशिष्टता ,या धमकी का प्रयोग न करना और किसी का भी अनादर न करना। Follow us: /aapkavolunteer

  11. स्वैच्छिकता का कार्य नियत होने सेहले स्वयंसेवी द्वारा किये जाने वाले पांचकार्य : १. 'स्वराज ' और बुनियादी मूल्यों आदि केदस्तावेजों को पढ़ना और उनके बारे में मनन करना। २. एक मौजूदा स्वयंसेवक के साथ २५ घरों में जाना और सदस्यता अभियान में भागीदारीकरना। ३. व्यक्तिगत रूप से अपने शहर या इलाके के २५ लोगों को सदस्य बनाना। ४. आप के लिए १० लोगों से चन्दा पाना। ५. आप की सदस्यता या स्वैच्छिक कार्य के लिए अपनी जानकारी में १० फ़ोन कॉल करना। Follow us: /aapkavolunteer

  12. धन्यवाद Follow us: /aapkavolunteer

More Related