60 likes | 80 Views
Do you want to know baal kaise badhate hain in hindi healthshabd will tell you how you can increase your hair fast easily you can read our all others post which is related to health.<br>
E N D
इंसान की असली खूबसूरती बालों से होती है और उन्हें सही रखने के लिए लोग पता नहीं क्या-क्या करते हैं. बालों में शैंपू, कंडिशनर, मेहंदी, कलर और भी ना जाने क्या लगाते हैं मगर इतने जतन से बाल मजबूत नहीं कमजोर होते हैं. दिनभर में अगर 50 से 100 बाल टूटे तो ये आम बात है लेकिन अगर इससे ज्यादा टूट रहे हैं तो ये चिंता की बात है. काले, घने, मुलायम और लंबे बाल हर कोई चाहता है खासकर लड़कियां लेकिन लड़कों में भी काले, घने, मुलायम बालों का क्रेज होने लगा है. अगर बाल बेजान और कमजोर होते जा रहे हैं तो आपको इन तरीकों से अपने बालों को तेजी से बढ़ाना चाहिए जिसके बारे में नीचे लिखा है.
Baal KaiseBadhateHain - Healthshabd 1. प्याज को बारीक काटकर उसका रस निकाल लें. इस रस को रुई के टुकड़े की मदद से बालों की जड़ों में लगाइए. इसके बाद 15 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें फिर 15 मिनट बाद बालों को शैंपू से धुल लीजिए. प्याज के रस में सल्फर होता है जो ऊतकों को कोलेजन के उत्पादन में बढ़ाता है. 2. गुनगुने अरंडी के तेल यानी कैस्टर ऑयल में नींबू का रस मिलाकर उससे बालों में मालिश करें और 20 मिनट के बाद सिर को तौलिये से पोंछ लें. बालों के प्राकृतिर फायदों के लिए कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद साबित होता है.
3. बायोटिन की गोलियों का चूरा बनाकर तेल में मिला लें फिर इस मिश्रण को बालों में लगाइए और रातभर छोड़ दें. अगली सुबह बालों को धुल लें. बायोटिन में विटामिन-बी पाया जाता है और ये मिश्रण विटामिन-बी की कमी को दूर करके बालों को झड़ने से रोकता है. 4. कच्चे अंडे को फेटकर बालों में लगा लीजिए और थोड़ी देर के बाद बाल को अच्छे शैंपू से धुल लें. अंडे में प्रोटीन, सल्फर, जिंक, आयरन, आयोडीन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं इससे मिलने वाला प्रोटीन बालों के लिए अच्छा होता है.
5. एलोवेरा को काटकर उसके जैल को निकाल लीजिए और फिर उसे अपने बालों में अच्छे से लगाइए. जैल लगाने के एक घंटे के बाद अपने बालों को शैंपू से धुल लें. एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों के आकार को बढ़ाता है और उनकी चमक बरकरार रखता है.
For More info Visit https://health.shabd.in